वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाा के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की फिरकी में फंस गई। परिणााम ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 172 रन से करारी शिकस्त दे दी। लियोन ने मैच में 10 विकेट लिए। मैच के चौथे दिन ही इस जीत से कंगारू टीम ने दो मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली। दूसरा टेस्ट 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। ढह गई पारी : न्यूजीलैंड के सामने कल 369 रन का लक्ष्य था। उसने चौथे दिन रविवार को सुबह दूसरी पारी तीन विकेट पर 111 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसके बल्लेबाज लियोन के सामने टिक नहीं पाए और उसकी पूरी टीम 196 रन पर सिमट गई। लियोन ने 64 रन देकर 6 विकेट लिए। इस तरह से उन्होंने मैच में 108 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। अपने करियर में लियोन ने पांचवीं बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में नाइट वॉचमैन के रूप में 41 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी। हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच पहली पारी में नाबाद 174 रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज कैमरन ग्रीन को चुना गया। उन्होंने दूसरी पारी में 34 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिया। रचिन नहीं खेल सके बड़ी पारी : न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 164 रन पर समेट उम्मीद जगाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 204 रन की बढ़त ली थी। न्यूजीलैंड की उम्मीद रचिन रविंद्र पर टिकी थीं जिन्होंने सुबह पारी 56 रन से आगे बढ़ाई। पर वह दिन के सातवें ओवर में 59 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लियोन ने रविंद्र के रूप में दिन का अपना पहला विकेट लिया। तीन गेंद बाद टॉम ब्लंडेल खाता खोले बिना लियोन की गेंद पर शॉर्ट लेग में ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे। लियोन ने अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स (01) को पगबाधा किया। लियोन ने फिलिप्स को आउट कर करियर में 24वीं बार पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। स्कॉट कुगलेइजन (26), मैट हेनरी (14) और टिम साउदी (07) भी लंच से पहले लौट गए। डेरिल मिचेल (38) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे।