सिडनी। वनडे मैचों में भारतीय टीम के लिए नए साल की शुरुआत हार से हुई। आस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को पहले वन डे में 34 रनों से हरा दिया। उपकप्तान रोहित शर्मा के शानदार शतक के बावजूद भारतीय टीम को मेजबान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच विकेट पर 288 रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रही। जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण नौ विकेट पर 254 रन ही बना सकी।
जानकारी के अनुसार भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ की गेंद पर पवेलियन लौट गए। हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित ने शानदार 133 रन ही पारी खेली। उन्होंने करियर का 22वां शतक जड़ा। इस दौरान रोहित ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और छह छक्के लगाए। उनके अलावा अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने डटकर नहीं खेल सका। रोहित ने धौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी भी निभाई। तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान कोहली तीन रन पर युवा पेसर रिचर्डसन का शिकार बने। चौथे नंबर के बल्लेबाज अंबाती रायडू भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके। खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की मैच फिनिशर की भूमिका पर एकबार फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। धौनी ने हालांकि अर्धशतक जड़ा लेकिन उनकी पारी काफी धीमी रही। उन्होंने 51 रन बनाने के लिए 96 गेंद खर्च कर दी। पांचवें नंबर पर खेलने उतरे धौनी ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा। लेकिन वह मैच को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। यही नहीं, धौनी को शुरू में एक-एक रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।