ऑस्ट्रेलिया ने आईएस में शामिल होने गए लोगों पर प्रतिबंध लगाया

अंतरराष्ट्रीय

मेलबर्न।

ऑस्ट्रेलिया ने इराक या सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के लिए लड़ने गए अपने नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के चलते ऑस्ट्रेलियाई नागरिक दो साल तक स्वदेश नहीं आ सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कानून में संशोधन के लिए संघीय संसद में एक विधेयक पेश किया है। इस कानून का उल्लंघन करने पर दो साल कैद की सजा हो सकती है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अन्य यूरोपीय सहयोगियों से पकड़े जा चुके उन लड़ाकों को वापस लेने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने को कहा है जो इन देशों के नागरिक हैं।
संसद के निचले सदन में विधेयक पेश करते हुए ड्यूटॅन ने कहा कि सीरिया या इराक में आतंकवादियों के साथ लड़ने वाले या आतंकवाद को समर्थन देने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक खास तौर पर आईएस की ताकत कमजोर होने के बाद खतरा पेश करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *