हरिद्वार/ देहरादून अनीता रावत
कनखल सिथत बैंक शाखा में चोरी का प्रयास करने के चार दिन बाद ही चोरों ने ज्वालापुर में एक एटीएम उखाड़ने का प्रयास किया। बैंक की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सीतापुर में सहकारी ग्रामीण बैंक शाखा के बाहर एटीएम है। शनिवार रात नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम का शटर गैस कटर से काटा और काफी कोशिश के बाद भी मशीन नहीं उखड़ी। पकड़े जाने के डर से बदमाश सीसीटीवी उखाड़ कर ले गए। सुबह ग्रामीण ने देखा तो बैंक मैनेजर को सूचना दी। इस पर बैंक मैनेजर अनिल रतूड़ी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी आयुष अग्रवाल, कोतवाल मनोज मेनवाल भी मौक पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की। बैंक मैनेजर अनिल रतूड़ी से की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।