नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन की युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो ताजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार अंकों की छलांग लगाई है
भारतीय महिला बैडमिंटन की युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गई है। 34 वर्ष की अश्विनी और 20 वर्ष की तनीषा ने इस साल जनवरी में साथ खेलना शुरू किया था। दोनों ने रविवार को गुवाहाटी मास्टर्स में दूसरा सुपर 100 खिताब और कुल तीसरा युगल खिताब जीता। अब उनके 16 टूर्नामेंटों में 44,590 अंक हैं। भारत की ही गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली 19 टूर्नामेंटों में 49,435 अंक के साथ 19वें स्थान पर हैं। लक्ष्य सेन दो सप्ताह से नहीं खेलने के बावजूद एक पायदान चढ़कर 17वें स्थान पर हैं। एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक साईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे नंबर पर हैं। एच एस प्रणय एकल रैंकिंग में आठवें और पी वी सिंधु 12वें स्थान पर हैं जबकि किदांबी श्रीकांत 24वें स्थान पर हैं।