हल्द्वानी। अनीता रावत
घरेलू विवाद में पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस बुलाने वाला खुद धरा गया। उसके पास से तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के आईटीआई थाना अंतर्गत द्रोण विहार निवासी आनंद पंत अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार रात आनन्द पंत ने पुलिस को सूचना दी है कि उनकी पत्नी दीप्ति पंत और उसके परिजन बहन, भाई और पिता उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस तुरन्त घटना स्थल द्रोण विहार स्थित आनंद पंत के घर पहुंची। लेकिन वहां मामला उल्टा निकला। आनंद की पत्नी के कहने पर पुलिस ने पंत के घर लगे कैमरों की फुटेज देखी तो वह पत्नी पर तमंचा ताने नजर आए। तलाशी में उनसे 315 बोर का तमंचा और 10 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि आरोपी सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में नियुक्त हैं। पुलिस के अनुसार वर्ष 2019 में आनन्द के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज है।