पाकिस्तान में सेना ने ढेर किए नौ आतंकी

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में दो अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में शनिवार देर रात सेना ने नौ आतंकियों को ढेर कर दिया, जबिक एक सैनिक भी मारा गया।
पाकस्तिानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने केपी के दक्षिणी जिले वजीरस्तिान में एक खुफिया-आधारित अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी में नौ आतंकवादी और एक सैनिक मारा गया। आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए। इनमें से कई आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ जबरन वसूली और नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *