देहरादून। अनीता रावत
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने राम मंदिर मुद्दे की सुनवाई में हो रही देरी से नाराज होकर तहसील में धरना दिया। एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। सोमवार को तहसील में धरना देते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगवान राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़ा मामला है। यह मामला न्यायालय में लंबित चल रहा है और न्याय के मंदिर में तैनात न्यायविदों ने 29 जनवरी को सुनवाई के बजाए अवकाश ले लिया। इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा रहा है। प्रधानमंत्री भी न्यायालय के निर्णय के बाद ही कोई कदम उठाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में राम मंदिर मुद्दे की सुनवाई जल्द होनी चाहिए। ज्ञापन भेजने और धरना देने वालों में संगठन अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वालए वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी डोबरियालए सुभाष कुकरेतीए बलवान सिंह रावत व उपाध्यक्ष अनूप सिंहए राजेन्द्र कुमारए नंदन सिंहए मनोज कुमार आदि थे।