पोर्ट सूडान। सूडान की सेना ने उत्तरी दारफुर के एक बाजार पर हवाई हमला किया। इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हैं।
लोकतंत्र समर्थक वकीलों के समूह ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को ये हमला अल-फशर से लगभग 180 किलोमीटर कबकाबिया में साप्ताहिक बाजार के दिन हुआ, जहां आस-पास के कई गांवों के निवासी खरीदारी करने के लिए एकत्र हुए थे। सैकड़ों अन्य लोग हमले में घायल हुए हैं। सेना ने इस हमले को अंजाम देने से इनकार किया। उसने एक बयान जारी कर कहा कि विरोधियों ने इस झूठ को फैलाया है। ह्यूमन राइट्स वॉच ने आरएसएफ और सहयोगी अरब मिलिशिया पर दक्षिण कोर्डोफन राज्य में नागरिकों के खिलाफ कई तरह के दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।