विश्व कप क्वालीफायर में अर्जेंटीना ने पेरू को हराया

स्पोर्ट्स

ब्यूनस आयर्स। लौतारो मार्टिनेज के गोल के दम पर अर्जेंटीना ने विश्व कप फुटबॉल 2026 दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में पेरू को 1-0 से हराकर क्वालीफिकेशन की ओर अगला कदम बढ़ा दिया। वहीं ब्राजील ने सल्वाडोर में उरूग्वे से 1-1 से ड्रॉ खेला। उरूग्वे के लिए फेडरिको वाल्वेर्डे ने पहला गोल दागा जबकि गेरसन ने ब्राजील के लिए बराबरी का गोल किया। अर्जेंटीना दक्षिण 12 मैचों में 25 अंक लेकर शीर्ष पर जबकि उरूग्वे उससे पांच अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। इक्वाडोर और कोलंबिया के 19 अंक हैं। ब्राजील 18 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि पराग्वे उससे दो अंक पीछे है। दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग दौर से छह टीमें विश्व कप में जगह बनाएंगी। सातवें नंबर की टीम बोलिविया अंतरराष्ट्रीय प्लेआफ खेलेंगी जबकि वेनेजुएला (12), चिली (नौ) और पेरू (सात) क्वालीफाइंग दौड़ से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *