देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड में सेना भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जानकारी के अनुसार 17 जून तक भर्ती कार्यालय लैंसडाउन की ओर से कोटद्वार में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसमें गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी गढ़वाल,
हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग के युवा आवेदन कर सकते हैं। बताया गया कि भर्ती रैली सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी। सेना भर्ती के लिए 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी अभ्यर्थियों को 19 मई से ई-मेल से प्रवेश पत्र भेज दिए जाएंगे। भर्ती रैली में अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे।
सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर जनरल ड्यूटी (आईडीजी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर टेक्निकल (एविएशन) के पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।