पटना। राजेन्द्र तिवारी
सीबीआई ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह सेक्स स्कैंडल में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु उर्फ शाइस्ता परवीन का करीबी बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान विक्की के रूप में हुई है। वहीं विशेष पोक्सो अदालत ने मधु को 48 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। सूत्रों के अनुसार विक्की की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई आश्रय गृह सेक्स स्कैंडल में अबतक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि विक्की का काम मधु को आश्रय गृह ले जाना और वहां से लाना था। वह उसका करीबी है और उसी के साथ रहता था । मधु की सभी गतिविधियों में विक्की की संलिप्तता पायी गयी है। विक्की को रविवार को विशेष पोक्सो अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ‘स्वधार गृह’ से 11 महिलाओं और चार बच्चों की रहस्यमय गुमशुदगी के सिलसिले में महिला थाने में छह जून 2018 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर का आश्रय गृह स्कैंडल पिछले साल मई में तब सामने आया था जब राज्य के समाज कल्याण विभाग ने मुम्बई के टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज की सोशल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। रिपोर्ट में बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने की बात कही गयी थी।