काबुल।
अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन की घोषण जल्द होने की उम्मीद है। इसके लिए तालिबान ने प्रक्रिया तेज कर दी है। तालिबानी कमांडर 20 प्रांतों के गर्वनरों से भी मुलाकता करेंगे।
तालिबान ने रविवार को कहा कि वह जल्द ही अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन की घोषणा करेगा। काबुल पर कब्जा करने के एक हफ्ते बाद तालिबान ने यह बयान जारी किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अफगान राजनीतिक नेताओं के साथ एक नई सरकार के गठन पर बातचीत चल रही है।निकट भविष्य में एक नई सरकार की घोषणा की जाएगी। उधर, तालिबान कमांडर अगले कुछ दिनों में अफगानिस्तान के 34 में से 20 प्रांतों के पूर्व गवर्नरों और नौकरशाहों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ ही मुल्क के संचालन में उनका सहयोग मांगेंगे। संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ कमांडर ने रविवार को यह जानकारी दी।
कमांडर के मुताबिक तालिबान किसी भी सरकारी अधिकारी पर तालिबान में शामिल होने या संगठन के प्रति निष्ठा जताने का दबाव नहीं बना रहा है। अगर वे चाहें तो उन्हें मुल्क छोड़ने का पूरा अधिकार है। तालिबान कमांडर ने यह भी कहा कि काबुल हवाईअड्डे के बाहर की स्थिति को नियंत्रित रखना बेहद जटिल है। संगठन विदेशी बलों की नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने की योजना पर स्पष्टता चाहता है।