सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में गुरुवार को शादी टूटने से क्षुब्ध एक युवक ने विषाक्त पदार्थ कहकर आत्महत्या कर लिया।
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज तहसील मुख्यालय निवासी 26 वर्षीय युवक शादी टलने को लेकर घर में चल रहे उथल-पुथल से इस कदर क्षुब्ध हो गया कि बुधवार की रात उसने विषाक्त का सेवन कर लिया। घंटे भर बाद जब परिवार वालों को मामले की जानकारी हुई तो वे उसे लेकर अस्पताल पहुँचे। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणासी में इलाज के दौरान बुधवार की रात लगभग एक बजे उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। हो गया। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि मृतक राजन के पिता की तहसील परिसर में चाय नाश्ते की दुकान है। युवक की दो साल पूर्व शादी तय हुई थी। लाकडाउन की वजह से उसकी शादी टलती गई। बुधवार को कन्या पक्ष के लोगों ने शादी टालने के बजाय उसे तोड़ने की बात कह दी। इससे वह इस कदर सदमे में चला गया कि उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।