हल्द्वानी। अनीता रावत
ऊधमसिंह नगर में बाजपुर के गांव बैंतखेड़ी में दाबका नदी के किनारे मिली प्राचीन मूर्तियां और मंदिर के अवशेष मिट्टी में दब गए। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों के साथ ही तहसील और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन ने जेसीबी की मदद से दबी इन मूर्तियों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इन प्राचीन मूर्तियों को पुलिस चौकी में सुरक्षित रखवा दिया। बताया कि मूर्तियों की जांच के लिए पुरातत्व विभाग की टीम सोमवार को पहुंचेगी। इसके अलावा प्राचीन मूर्तियां कैसी दबी इसकी जांच की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम विवेक प्रसाद ने कहा कि अन्य मूर्तियों को भी खोज कर निकाला जाएग। इस मौके पर सीओ एमसी बिंजोला, तहसीलदार के पी सिंह, कोतवाल जीबी जोशी आदि मौजूद रहे।