वाशिंगटन। दुनिया के शीर्ष 100 व्यंजनों में भारत के चार व्यंजन भी शामिल हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया में बेहतरीन रेस्त्रां की सूची में भी भारत के विभिन्न शहरों के नाम हैं। टेस्ट एटलस ने दुनिया के 100 सबसे बेहतरीन व्यंजनों की सूची जारी की है। इस सूची में यूनानी, इटैलियन, मेक्सिकन, स्पैनिश और पुर्तगाली व्यंजन शीर्ष स्थान पर हैं। सूची में 29वें नंबर पर बटर चिकन और 31वें नंबर पर हैदराबाद की बिरयानी है। इसके अलावा चिकन 65 97वें और कीमा सौवें नंबर पर है। टेस्ट एटलस ने अमृतसरी कुलचा, बटर गार्लिक नान का भी जिक्र किया है। साथ ही बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली के रेस्त्रां अब दुनिया भर में मशहूर हो गए क्योंकि इनके नामों को टेस्ट एटलस ने सूचीबद्ध किया है।