चीन की ‘किलर मिसाइल’ को अमेरिका का जवाब

अंतरराष्ट्रीय

न्यूयार्क।
अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत गेराल्ड आर फोर्ड ने पानी के भीतर 20 टन विस्फोटक सामग्री में किए गए धमाकों को झेलने में सफल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे चीन की ‘किलर मिसाइलों’ से उत्पन्न खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।
अमेरिकी नौसेना ने बताया कि अमेरिका के सबसे नवीनतम और अत्याधुनिक परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम विमानवाहक पोत का परीक्षण फ्लोरिडा अपतटीय क्षेत्र में रविवार को पूरा हो गया है। इससे पहले 18 जून और 16 जुलाई को भी परीक्षण किया गया था। बताया गया है कि परीक्षण के तहत पानी में पोत के पास नौसेना ने 40,000 पाउंड विस्फोटक सामग्री में विस्फोट किया, जिसे पोत आसानी से झेल गया। विस्फोट के समय ना तो कोई हताहत हुआ, ना कोई आग लगी और ना ही कोई बाढ़ आई।
ऐसा कहा जाता है कि चीन की किलर मिसाइल पांच हजार किलोमीटर की दूरी से किसी भी गतिशील विमानवाहक पोत को निशाना बना सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के इस परीक्षण के बाद चीन की ‘किलर मिसाइलों’ से उत्पन्न खतरा काफी हद तक कम हो सकता है। अमेरिका ने अटलांटिक महासागर में फ्लोरिडा समुद्री जल क्षेत्र में पानी के भीतर विस्फोट किया, जो 3.9 तीव्रता के भूकंप के बराबर है। इससे पहले अमेरिकी नौसेना ने ऐसा ही परीक्षण यूएसएस जैक्सन और यूएसएस मिलवाकी के साथ 2016 में किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *