वाशिंगटन। अमेरिका दुनिया के संपन्न देशों में शामिल है, लेकिन स्वास्थ्य यहां चुनौती बन गई है। अमेरिकी लोग दुनिया के दूसरे देशों के लोगों की तुलना में बीमारी के साथ सबसे ज्यादा समय बिता रहे हैं। अमेरिकन मेडिकल एसोसएिशन की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी औसतन 12.4 साल रोगी के रूप में बिता रहा। इसमें सबसे ज्यादा मानसिक रोगी, नशीलें पदार्थों का सेवन करने वाले और जोड़ों से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ वाले लोग सबसे अधिक हैं। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009 में बीमारी के साथ अमेरिकी लोग औसतन 10.9 साल गुजारते थे। वर्ष 2024 में ये बढ़कर 12.4 हो गया है। वहीं वैश्विक स्तर पर देखें तो एक व्यक्ति औसतन 9.6 वर्ष रोग के साथ गुजार रहा। वर्ष 2013 की तुलना में इसमें 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रोग ग्रस्त होने के बाद भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के चलते यहां जीवन प्रत्याशा में बढ़ोतरी हुई है। पुरुषों औसतन 80.7 जबकि महिलाएं 76.3 वर्ष तक जिंदा रहती हैं।