अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की गूगल सीईओ पिचाई की तारीफ

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन।

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को तारीफ की। पिचाई से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि गूगल अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरफ से समर्पित है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि गूगल अमेरिका की नहीं, बल्कि चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है।  

पिचाई से व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद ट्रंप ने बुधवार को कहा कि पिचाई के साथ बैठक काफी अच्छी रही। अभी मैं सुंदर पिचाई से मिला। पिचाई ने दृढ़तापूर्वक कहा कि वह चीन की सेना के नहीं, बल्कि अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने पिचाई के साथ राजनीतिक निष्पक्षता और अन्य चीजों पर चर्चा की, जिनमें गूगल देश के लिए कुछ कर सकता है। बैठक बहुत अच्छी तरह से सम्पन्न हुई। यूं तो बैठक को लेकर फिलहाल पिचाई की ओर से कोई ट्वीट नहीं किया गया है। लेकिन, गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी राष्ट्रपति के साथ हुई फलदायी बातचीत को लेकर खुश है। उन्होंने कहा, हम उभरती हुई प्रौद्योगिकियों की वृद्धि और अमेरिकी सरकार के साथ काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को लेकर राष्ट्रपति के साथ हुई फलदायी बातचीत से खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *