नैरोबी। अमेरिका में 9/11 को हुए हमले में बचे अमेरिकी व्यापारी की केन्या में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई।15 जनवरी को
केन्या की राजधानी नैरोबी स्थित दुसिट होटल में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में अमेरिकी व्यापारी समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी। ।
मिली जानकारी के अनुसार जेसन के भाई और मां ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि आतंकी हमले में जेसन भी मारा गया है। केन्या के पुलिस प्रमुख जोसेफ बोइनेट ने बताया कि मृतकों में केन्या के 16, अमेरिका का एक, ब्रिटेन का एक और अफ्रीकी मूल के दो सदस्य हैं। पुलिस ने हमले के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक हमलावर की पत्नी बताई जा रही है। केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने पहले कहा था कि मंगलवार को ड्यूसिट होटल परिसर में हुए हमले में शामिल सभी पांच आतंकियों को 20 घंटे के अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस हमले में 700 लोगों को बचा लिया गया।आतंकी हमले की जिम्मेदारी अल कायदा से संबंधित समूह अल-शबाब ने ली है। समूह ने कहा कि उसने येरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित किए जाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का बदला लेने के लिए यह हमला किया। येरुशलम इस्लाम, यहूदी और ईसाई धर्म का एक पवित्र शहर है। इजरायल पूरे येरुशलम को अपनी अविभाज्य राजधानी मानता है। वहीं फलस्तीनी शहर के पूर्वी हिस्से को अपने भविष्य की राजधानी के रूप में दावा करते हैं।