हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय पीजी कॉलेज में पुरातन छात्र समिति का गठन बुधवार को हो गया। बुधवार को आयोजित बैठक में पुरातन छात्रों को जोड़ने पर जोर दिया गया।
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में पुरातन छात्र समिति का गठन किया गयl। पुरातन समिति के पदाधिकारी का चयन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई हैl आज महाविद्यालय में पदाधिकारी की एक बैठक में अध्यक्ष नव्या पांडेय, उपाध्यक्ष रुचि जलाल ,सचिव नेहा पंतोला,कोषाध्यक्ष रितिका जोशी, सदस्य स्वाति जोशी, निधि पंतोला एवं भानुप्रिया उपस्थित रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या महोदय ने समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया और उनसे पुरातन छात्र समिति के लिए महाविद्यालय की अधिकतम छात्राओं को जोड़ने का आह्वान कियाl समिति की संयोजक प्रोफेसर रश्मि पंत द्वारा पदाधिकारी के साथ छात्रों के पंजीकरण से संबंधित और आगामी आयोजन से संबंधित वार्ता की गई तथा पदाधिकारियों को पुरातन छात्र समिति की ओर से महाविद्यालय के विकास में कार्य करने को कहा l इस अवसर पर महाविद्यालय समिति के सदस्य डॉ विभा पांडे ,डॉ oतनुजा बिष्ट ,डॉo हेमलता धर्म सत्तू भी उपस्थित रहे