आलोक वर्मा फिर सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार


नई दिल्ली। नीलू सिंह
सीबीआई निदेशक पद से आलोक वर्मा को फिर हटा दिया गया। मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा को सीबीआई निदेशक पद पर बहाल किया था। सीबीआई निदेशक के तौर पर वर्मा का दो साल का निर्धारित कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा था। आलोक वर्मा को अब डीजी फायर सर्विस, सिविल डिफेंस व होमगार्ड्स बनाया गया है। वहीं वर्मा ने बुधवार को पुन: पदभार संभालते हुए सीबीआई के कार्यकारी निदेशक एम नागेश्वर राव द्वारा किये गये ज्यादातर तबादले रद्द कर दिये थे। गुरुवार को भी उन्होंने कुछ अधिकारियों के तबादले किए। उधर इस फैसले के बाद फिर से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आलोक वर्मा को हटाने को लेकर सरकार पर फिर हमला बोला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय उच्चाधिकार चयन समिति ने दो घंटे से ज्यादा समय तक चली चर्चा के बाद सीबीआई निदेशक पद से आलोक वर्मा को हटाने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि सीवीसी की रिपोर्ट को आधार मानते हुए वर्मा को पद से हटाया गया। बैठक में पीएम मोदी के अलावा जस्टिस ए के सीकरी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्किार्जुन खड़गे मौजूद थे। जस्टिस सीकरी मुख्य न्यायाधीश जस्टिर रंजन गोगोई की तरफ से उपस्थित हुए थे। बताया जा रहा है कि फैसला दो-एक के आधार पर किया गया।
सूत्रों की माने तो सर्वोच्च अदालत के आदेश के मद्देनजर सीबीआई निदेशक के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर बैठक में चर्चा हुई। वर्मा के खिलाफ लगे आरोप और सीवीसी रिपोर्ट का गौर किया गया। इस दौरान बैठक में मौजूद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ आपत्तियां भी दर्ज कराईं। सूत्रों के अनुसार खड़गे का कहना था कि वर्मा को भी कमेटी के सामने उपस्थित होने और अपना पक्ष रखने का मौका देना चाहिए। लेकिन उनकी आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया गया। बैठक में दो-एक से आलोक वर्मा को सीबीआई पद से हटाने का फैसला किया गया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद पर बहाल करते हुए उन्हें नीतिगत फैसले लेने से रोक दिया था। वर्मा को करीब दो महीने पहले सीवीसी की रिपोर्ट के आधार पर जबरन छुट्टी पर भेजा गया था। वर्मा ने सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
उधर तीन सदस्यीय उच्चाधिकार चयन समिति की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि राफेल मामले के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई प्रमुख अलोक वर्मा को हटाने की जल्दबाजी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *