हल्द्वानी। अनीता रावत
अल्मोड़ा राजकीय मेडिकल कॉलेज को करीब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 100 सीटों के लिए मान्यता मिल गई है। बीते दिनों नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के निरीक्षण के बाद अब कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाओं के संचालन के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। नए सत्र से यहां कक्षाओं का संचालन शुरू हो सकेगा और 100 छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे। मेडिकल छात्र-छात्राओं के प्रवेश के बाद चिकित्सा शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने की भी उम्मीदें जग गई हैं।
एनएमसी ने अल्मोड़ा राजकीय मेडिकल कालेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है। साल 2019 से कई बार यहां एनएमसी की टीम निरीक्षण कर चुकी थी लेकिन विभिन्न खामियों के चलते अब तक कॉलेज को एमबीबीएस पाठ्यक्रम के संचालन की मान्यता नहीं मिल पा रही थी। इधर एक बार फिर बीती 14 जनवरी को एनएमसी की दो सदस्यीय टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया। जिसके बाद कॉलेज को एमबीबीएस पाठ्यक्रम चलाने की मान्यता मिल गई है। डॉ.सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज ने कहा कि बीते दिनों एनएमसी की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया था, जिसके बाद अब नेशनल मेडिकल काउंसिल ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। नए सत्र में यहां पढ़ाई शुरू हो जाएगी।