देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली के लिए सभी वॉल्वो सेवाएं बहाल कर दी हैं। सोमवार से देहरादून आईएसबीटी से रोज 29 बस सेवाएं संचालित होने लगी हैं। प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने 15 नवंबर को बीएस-4 बसों की एंट्री पर रोक लगा दी थी। इससे उत्तराखंड रोडवेज की 41 वॉल्वो बसों का संचालन ठप हो गया था। रोडवेज को बसें सरेंडर करवानी पड़ीं। अब रोक हटने के बाद सोमवार को रोडवेज ने सबको रिलीज करवाया और दिल्ली के लिए सभी वॉल्वो सेवाएं शुरू भी कर दीं। सभी वॉल्वो सेवाएं शुरू होने से मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम आदि शहरों के लिए यात्रियों को राहत मिली है।