हल्द्वानी। अनीता रावत
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में 110वां अखिल भारतीय किसान मेला गुरुवार (कल) से शुरू हो रहा है। चार दिवसीय मेले में किसानों के लिये कृषि एवं उद्योग प्रदर्शनी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा।
विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ.अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि किसान मेला सात से दस अक्तूबर तक आयोजित होगा। चारों दिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक कृषि क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां किसान खेती-किसानी में आ रही परेशानियों का समाधान विशेषज्ञों से हासिल कर सकेंगे। किसान मेला प्रभारी डॉ. एसके बंसल ने बताया कि कोविड के चलते मेले में लगने वाले स्टालों में सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बताया कि कोरोना के चलते इस बार रात्रि विश्राम की व्यवस्था नहीं दी जायेगी। मेला प्रभारी डॉ. एसके बंसल ने बताया कि मेला आयोजन में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाना आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुये 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दस साल से कम आयु के बच्चों को मेला में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह वे लोग भी मेले में नहीं आ सकेंगे, जो बीमार हैं। उन्होंने मेले में आने वाले लोगों से अपने साथ मास्क, सेनेटाइजर रखने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है।