लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से करने पर सियासी हंगामा शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उनसे माफी मांगने को कहा। यही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों को आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।
मुख्यमंत्री सोमवार को मुरादाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के चाबी वितरण समारोह कहा कि देश की एकता-अखंडता के पैरोकार सरदार पटेल को सपा अध्यक्ष ने विभाजनकारी मानसिकता वाले जिन्ना के समकक्ष बताकर पूरे देश के लोगों का अपमान किया है। यह तालिबानी मानसिकता की निशानी है। सपा हमेशा जाति के नाम पर सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की कोशिश करती रही है। अब मंसूबे सफल नहीं हो रहे तो महापुरुषों पर लांछन लगा कर पूरे समाज को अपमानित कर रही है। इस दुष्प्रवृत्ति को जनता स्वीकार नहीं करेगी और चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और इसके अध्यक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब भाजपा के लोग मदद के लिए फील्ड में थे तो सपा, बसपा कांग्रेस के नेता होम आइसोलेट थे अब आगामी चुनाव में जनता भी ऐसे लोगों को होम आइसोलेट करने का काम करेगी। इस दौरान उन्होंने गृह प्रवेश योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाबी भेंट की और कहा कि अब आपकी दिवाली नए घर में होगी।
कार्यक्रम में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह, पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया, राज्य मंत्री बल्देव औलख, सांसद जफर इस्लाम, मेयर विनोद अग्रवाल, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, विधायक रितेश गुप्ता, राजेश चून्नू व सुशांत सिंह, एमएलसी गोपाल अंजान, हरि सिंह ढिल्लो, डा. विशेष गुप्ता समेत भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।