नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाना है। भारतीय टीम प्रबंधन के सामने अब यह सवाल है कि क्या तेज गेंदबाज आकाशदीप को अंतिम एकादश में शामिल किया जाए? ब्रिसबेन की गाबा पिच को हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना गया है। ऐसे में यह फैसला भारतीय टीम की रणनीति और संतुलन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। गाबा की पिच अपनी उछाल और गति के लिए मशहूर है। यहां का मौसम भी तेज गेंदबाजों के पक्ष में रहता है। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज अक्सर इस पिच पर अपनी स्विंग और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां स्पिन गेंदबाजों की भूमिका सीमित रही है, जबकि तेज गेंदबाजों ने बाजी मारी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, हर्षित राणा की कीमत पर आकाशदीप का चुनाव सही नहीं होगा। मगर गाबा की पिच पूरी तरह पेसर के पक्ष में दिखी तो चौथे सीमर के रूप में आकाशदीप को शामिल करने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, नितीश कुमार रेड्डी ने टीम में ऑलराउंडर की कमी को पूरा किया है मगर वह बल्लेबाज के रूप में बेहतर दिखे हैं। गेंदबाजी में उनमें वह धार नहीं दिखी कि टीम को खेल में वापस ला सकें। इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन को पेस कांबिनेशन के संबंध में बहुत सावधानी बरतनी होगी। आकाशदीप घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी तेज गति और लाइन-लेंग्थ के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी औसत गति 140-145 किमी/घंटा रहती है और वह नई गेंद के साथ स्विंग निकालने में सक्षम हैं। ऐसे में आकाशदीप को मौका देने से न केवल बुमराह और सिराज का बोझ हल्का होगा बल्कि यह युवा तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। इसके अलावा, वह एक ताजा विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चौंका सकते हैं, जो अभी तक उनकी गेंदबाजी शैली से परिचित नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज हैं, जो तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में माहिर हैं। हालांकि, हेड को छोड़कर बाकी खिलाड़ी नई गेंद पर स्विंग और उछाल के सामने संघर्ष करते दिख हैं। आकाशदीप, जो सीम पोजिशन को नियंत्रित करने में माहिर हैं, ऐसे बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उनकी बाउंसर और आउटस्विंगर गाबा की परिस्थितियों में प्रभावी हो सकता है।