मेक्सिको सिटी।
फ्रांस की विमानन कंपनी एयर फ्रांस ने गुरुवार को कहा कि उसने सुरक्षा कारणों से 23 से 25 फरवरी तक वेनेजुएला से सभी उड़ानों का आवागमन रद्द कर दिया है। कंपनी के अनुसार उसकी उड़ानें रद्द होने का संबंध संकटग्रस्त वेनेजुएला में अंतररार्ष्ट्रीय मानवीय सहायता प्रदान करने से जोड़ गया है।
वेनेजुएला में शनिवार को मानवीय सहायता पहुंचनी शुरू हो जाएगी। वेनेजुएला में मानवीय सहायता पहुंचाने का समन्वय विपक्ष कर रहा है। इसलिए इसे लेकर वेनेजुएला में विवाद खड़ा हो गया है कि कुछ देश वेनेजुएला में मानवीय सहायता पहुंचाने का इस्तेमाल राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कर सकते हैं। अमेरिकी वायुसेना के तीन मालवाहक विमान शिनवार को मानवीय सहायता लेकर कोलंबिया के सीमावर्ती शहर कुकुता पहुंच गया। वेनेजुएला की राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार अभी तक अमेरिका की मानवीय सहायता को स्वीकार करने से इंकार कर रही है। वेनेजुएला सरकार का अंदेशा है कि इस मानवीय सहायता के जरिए सरकार को अस्थिर किया जा सकता है।