देहरादून । अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में 26 फरवरी से दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें देश विदेश से करीब सौ से अधिक पैरीऑपरेटिव शल्य चिकित्सा एवं नर्सिंग विशेषज्ञ प्रतिभागी शिरकत करेंगे।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान के नर्सिंग कॉलेज की पहल पर पहली मर्तबा उत्तराखंड में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत देश ही नहीं दुनिया के विभिन्न देशों के विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। एम्स नर्सिंग कॉलेज के डीन डा.सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के मार्गदर्शन में आयोजित इंटरनेशनल संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी के तौर पर यूके की विशेषज्ञ डा.मिनिजा,डा.जेने रेड,डा.मोना व नेशनल सीनियर फैकल्टी प्रोफेसर बीना रवि, प्रो.प्रतिमा गुप्ता, डा.संजय अग्रवाल आदि व्याखान देंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन सचिव डा.राकेश शर्मा व उप सचिव मनीष शर्मा हैं।