देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगियों को उपचार मिल रहा है, जिसका लाभ लेने के लिए बड़ी तादाद में मरीज एम्स में उपचार के लिए आ रहे हैं। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान में आयुष्मान भारत योजना के लिए स्थापित काउंटर को 24 घंटे प्रतिदिन पूरे सप्ताह संचालित किया जा रहा है, जिससे रोगियों को इस स्वास्थ्य योजना का संपूर्ण लाभ मिल सके।
निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना में पूरे परिवार की चिकित्सा के लिए सालभर में पांच लाख रुपए तक का प्रावधान रखा गया है। बताया कि योजना में विभिन्न रोगों के उपचार पैकेज रेट में दिए गए हैं। प्रत्येक पैकेज का सरकारी रेट पूर्व निर्धारित है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि उत्तराखंड के किसी भी जिले में बनाए गए गोल्डन कार्ड /आयुष्मान भारत योजना कार्ड से एम्स ऋषिकेश में उपचार सुविधा हासिल की जा सकती है। एम्स निदेशक ने बताया कि संस्थान में केंद्र सरकार की इस स्वास्थ्य बीमा योजना को गतवर्ष 23 सितंबर- 2018 को लागू किया गया था। जिसके तहत अब तक पांच महीने में 1000 से अधिक रोगियों का पंजीकरण व उपचार किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत संस्थान के लगभग सभी विभागों में मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस योजना के तहत हार्ट सर्जरी( वॉल्व रिप्लेसमेंट),न्यूरो सर्जरी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।