देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश से हटाए गए अस्थायी कर्मचारियों को लेकर संस्थान के खिलाफ किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर एम्स प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में ग्रुप बी,सी और ग्रुप डी के सभी परमानेंट पदों के लिए विज्ञापन पूर्व में जारी हो चुके हैं। इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया के तहत परीक्षाएं लगातार जारी हैं। इसी क्रम में एलडीसी, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर कम क्लर्क, हास्पिटल अटेंडेंट, नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड-1,ग्रेड-2,पब्लिक हेल्थ नर्स,रेडियोलॉजिस्ट,लाइब्रेरी असिस्टेंट आदि पदों के लिए परीक्षाएं हो चुकी हैं। और चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया जारी है। चूंकि उक्त पदों की संख्या निर्धारित है लिहाजा आउटसोर्स और संविदा पर रखे हुए उन कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जा रही है। जो चयन परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए अथवा परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए।