देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में स्वच्छता पखवाड़े के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया गया, साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों ने संस्थान को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सामुहिक संकल्प भी लिया। एम्स संस्थान में स्वच्छ भारत पखवाड़े के तहत शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की अगुवाई में अधिकारियों ने संस्थान परिसर में प्लॉटर पाम के पौधों का रोपण किया।
साथ ही उन्होंने लगाए गए पौधों की देखभाल व उनकी परवरिश का संकल्प भी लिया। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने सभी से स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व हरियाली से आच्छादित बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए, साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। एम्स निदेशक ने कहा कि न सिर्फ स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बल्कि हमें हमेशा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता का सामुहिक संकल्प लिया। संस्थान के उप निदेशक (प्रशासन) अंशुमन गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ब्रह्मप्रकाश, प्रो. मनोज गुप्ता, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुलेमान अहमद, ईई एनपी सिंह, एओ शशिकांत, सुरक्षा अधिकारी प्यार सिंह राणा ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो. मनोज गुप्ता, डीएमएस डा. आरबी कालिया, डा. अनुभा अग्रवाल, डा. प्रेरणा बब्बर, डा. बीएल चौधरी, डा. बलराम जीओमर, एएओ विमल कुमार सचान आदि मौजूद थे।