लंदन। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) जिंदगी के हर पहलू में शामिल होकर उसे उन्नत बना रहा है। इस क्रम में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एआई कैमरा बनाया है जिससे नशे में धुत्त हो गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसी जाएगी। दुनिया में पहली बार ऐसा किया जा रहा है। इस एआई कैमरे को ब्रिटेन की टेक कंपनी आसेंसस ने विकसित किया है। इससे सड़क पर होने वाली खतरनाक और अवैध गतिविधियों का भी पता लग जाएगा। इस नई तकनीक का इस्तेमाल करने वाले विजन जीरो साउथ वेस्ट के अनुसार, सड़क पर गाड़ी की चाल के पैटर्न से एआई कैमरा चालक की स्थिति को भांप लेगा। इससे पहले 2023 में इस तकनीक से एक बार में करीब 300 चालकों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए या सीटबेल्ट नहीं पहनने की पहचान की गई थी।