वाशिंगटन। आने वाले दिनों में आपके दिल की भी एआई निगरानी करेगा। इसके लिए शोधकर्ता एआई को अपडेट कर रहे हैं।
डिजिटल युग में जहां हर सामान इलेक्ट्रॉनिक होता जा रहा है उसमें अब ई त्वचा यानि इलेक्ट्रॉनिक त्वचा भी विकसित कर ली गई है। इस हैरान कर देने वाली वैज्ञानिकों की खोज को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का समर्थन भी है। इससे यह दिल की धड़कन, रक्तचाप, पसीने समेत तमाम स्वास्थ्य मानकों की निगरानी संभव है। चिकित्सा जगत के लिए यह खोज नई क्रांति है। ई-त्वचा वास्तव में ह्यूमन मशीन इंटरफेस है। इंसान के शरीर में लगाए जाने के बाद नतीजे को देख डॉक्टरों का एक दल हैरान रह गया। प्राकृतिक तौर पर त्वचा प्रतिक्रिया देती है बिल्कुल इसी तरह ई त्वचा भी दिमाग को संकेत भेजने में सक्षम है। ई स्किन को मानव शरीर का डुप्लीकेट बनाया गया है। यह दिल की धड़कन, तापमान समेत सभी स्वास्थ्य मानकों को मॉनिटर करने में सक्षम है। साथ ही सभी रियल इनपुट दे सकती है। इंसान के शरीर में लगाने के बाद नर्वस सिस्टम के साथ इसका कनेक्शन लगातार बना रहा। इस त्वचा को लगाने के बाद मिलने वाले नतीजे उम्मीद से कहीं अधिक थे। डॉक्टरों के अनुसार, जहां ई त्वचा लगाई गई वहां उम्मीद से कहीं अधिक संवेदना मापी गई। मानव शरीर में मौजूद नर्वस सिस्टम और ई त्वचा के बीच बिल्कुल वैसा ही कनेक्शन बन गया जैसे प्राकृतिक तौर पर होता है।