लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
उत्तराखंड के बाद अब यूपी में भी सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द कर दिया है। सरकार ने यह फैसला कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कांवड़ संघों ने चर्चा के बाद लिया है। 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होनी थी।
कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड ने सबसे पहले कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से इस यात्रा को लेकर फिर से विचार करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद यूपी सरकार ने कांवड़ संघों से इस बारे में चर्चा की। चर्चा के बाद शनिवार को यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार की अपील पर कांवड़ संघों ने यात्रा रद्द करने पर अपनी सहमति दी है। संघो की सहमति मिलने के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर जारी गतिरोध अब दूर हो गया है। सूत्रों के अनुसार मेरठ-सहारनपुर मंडल के कांवड़ संघों ने प्रशासन को पत्र भेजा है कि कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़-यात्रा नहीं निकालेंगे। हालांकि यूपी सरकार के फैसले से भी कांवड़ यात्रा को लेकर चुनौतियां कम नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए उत्तराखंड के लिए निकल चुके हैं। ऐसे में यूपी और उत्तराखंड सरकार के सामने इसे रोकना एक चुनौती होगी।