नई दिल्ली। नीलू सिंह
दिल्ली के भाजपा विधायक लोकायुक्त द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद अपनी संपत्तियों और देनदारियों का ब्योरा देंगे। विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी और साथ ही आप के विधायकों द्वारा संपत्ति का खुलासा न करने पर उनपर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिकायत सिर्फ आप विधायकों के खिलाफ थी, लेकिन लोकायुक्त ने बीजेपी विधायकों को भी नोटिस जारी किया, जो निष्पक्षता को दिखाता है। गुप्ता ने जोर देकर कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ब्योरा साझा कर उदाहरण पेश करना चाहिए। गुप्ता ने कहा, भाजपा विधायक ने सर्वसम्मति से विधानसभा में एक बैठक में फैसला लिया कि सभी चार विधायक लोकायुक्त के नोटिस के अनुसार अपनी संपत्तियों और कर्जों का ब्योरा देंगे।’ उल्लेखनीय है कि लोकयुक्त ने सीएम केजरीवाल सहित सत्तारूढ़ आप विधायकों को उस शिकायत पर जवाब देने को कहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे अपनी संपत्तियों और देनदारियों का ब्योरा संबंधित अथॉरिटी को नहीं दे रहे। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने पहले कहा था कि ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके अंदर विधायकों को अपनी सपत्ति का ब्योरा देना पड़े। दरअसल, वकील और आरटीआई ऐक्टिविस्ट विवेक गर्ग ने 9 जनवरी को लोकायुक्त ऑफिस से इस संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने यह शिकायत की थी कि लगातार तीन वित्तीय वर्षों में आप विधायकों ने अपनी संपत्तियों और देनदारियों का ब्योरा नहीं दिया है।