मौत के सच का ज्ञान हुआ तो हजारों करोड़ की संपत्ति छोड़ भिक्षु बने अजहन

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन। दुनिया का हर इंसान एक-एक पाई जोड़कर संपत्ति बनाने में जुटा हैं। वहीं अमेरिकी अरबपति वॉरेन बफे मौत के सच को जानते हुए अपनी संपत्ति समाज के हित में बांटने में जुटे हैं। तो दूसरी ओर मलयेशिश के टेलीकॉम उद्योगपति के बेटे ने पिता की 40 हजार करोड़ की संपत्ति को ठुकरा भिक्षु बनने का फैसला किया है। अमेरिकी अरबपति वॉरेन बफे (94 वर्ष) ने कहा है कि मौत कभी भी आ सकती है, ऐसे में मैं जीते जी मैं अपनी संपत्ति का बंटवारा चाहता हूं। इसी कड़ी में उन्होंने संपत्ति का कुछ हिस्सा करीब 1.1 अरब डॉलर अलग-अलग संस्थाओं को दान कर दिया है। बर्कशायर हैथवे का नेतृत्व करने वाले बफे ने अपने पत्र में लिखा है कि जीवन का कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में मैं अपनी मौत के बाद मेरी संपत्ति का क्या होगा उसकी जानकारी साझा कर रहा हूं। बफे ने अपनी पहली पत्नी सुइस को याद करते हुए कहा है कि हमें ये लगता था कि वे मेरे बाद भी रहेंगी और मेरी संपत्ति का बंटवारा करेंगी, लेकिन आज परिस्थितियां अलग हैं। समय हमेशा जीतता है। पिता को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मैं आज इस मुकाम पर हूं। मैं महसूस करता हूं कि मेरे पिता हमेशा मेरे साथ हैं। बफे करीब 150 अरब डॉलर के मालिक हैं। संपत्ति का कुछ हिस्सा समाज के लिए दान करते रहे हैं। वॉरेन बफे ने वर्ष 2006 में अपनी संपत्ति दान में देने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद बर्कशायर में अपनी हिस्सेदारी का 57 फीसदी हिस्सा दान कर चुके हैं। बफे के विल के मुताबिक 99.5 फीसदी संपत्ति का बंटवारा उनके निधन के बाद होगा। मलयेशिया के टेलीकॉम क्षेत्र के दिग्गज और तीसरे सबसे अमीर आनंद कृष्णन के बेटे वेन अजहन सिरिपान्यो पिता की 40 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति ठुकरा भिक्षु बन गए हैं। 18 साल की उम्र में वेन अजहन सिरिपन्यो थाईलैंड गए और एक रिट्रीट में अस्थायी रूप से दीक्षा लेने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने मठ में जीवन जीने का फैसला किया। करीब दो दशक की कड़ी तपस्या के बाद वे एक वन भिक्षु बन गए हैं। मौजूदा समय में वे थाईलैंड-म्यांमार सीमा के पास स्थित दताओ डम मठ के मठाधीश हैं। अरबपति के बेटे सिरिपन्यो का पालन-पोषण उनकी दो बहनों के साथ ब्रिटेन में हुआ है। वे अब भिक्षा मांग कर अपना पेट पाल रहे हैं। इनके पिता आनंद कृष्णन का टेलीकम्युनिकेशन, सैटेलाइट, मीडिया, तेल, गैस और रियल एस्टेट दबदबा है। वह टेलीकॉम कंपनी एयरसेल के पूर्व मालिक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *