कोच्चि। केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार और त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) की प्रशंसा या बधाई संदेश वाले फ्लेक्स बोर्ड मंदिरों में न लगाए जाएं। अदालत ने कहा कि श्रद्धालु मंदिरों में भगवान के दर्शन को आते हैं न कि मुख्यमंत्री, विधायक या बोर्ड सदस्यों के चेहरे देखने। न्यायमूर्ति अनिल के. नरेंद्रन और न्यायमूर्ति मुरली कृष्णा एस. की पीठ ने यह फैसला राज्य के अलप्पुझा जिले में चेरथला के निकट थुरवूर महाक्षेत्रम (मंदिर) में लगाए गए एक फ्लेक्स बोर्ड के खिलाफ शिकायत के आधार पर हाईकोर्ट द्वारा स्वयं शुरू की गई सुनवाई के दौरान दिया। पीठ ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्य देवस्वओम मंत्री वी. एन. वासवन, टीडीबी अध्यक्ष और विधायक की तस्वीरों वाले फ्लेक्स बोर्ड में बधाई संदेश दिए गए हैं। इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पीठ ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस गलतफहमी में न रहें कि आप (टीडीबी) मंदिरों के मालिक हैं। बोर्ड एक न्यासी है जो अपने अधीन मंदिरों का प्रबंधन करता है।