सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में लगभग 16 माह बाद परिषदीय स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौट आयी। बुधवार को शासन के निर्देश पर कक्षा एक से पांच तक के परिषदीय स्कूलों को खोल दिया गया है। विद्यालय आने वाले बच्चों की थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइज कर उन्हें कक्षा में भेजा गया।
सोनभद्र में कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से ही जिले के सभी स्कूल कालेजों को बंद कर दिया गया था। तभी से जिले के सभी परिषदीय स्कूल भी बन्द रहे। बीच बीच मे ऑनलाइन क्लास भी बच्चों की संचालित कर उनकी पढ़ाई जारी रखी गयी, लेकिन स्कूल पूरी तरह बंद रहे। लगभग 16 माह से स्कूल बंद होने के कारण वीरान जैसे हो गए थे। वही बुधवार की लगभग 16 माह बाद स्कूल खुलने से एक बार फिर रौनक लौट आयी। बुधवार को जिले के सभी परिषदीय स्कूल गुलजार रहे। हालांकि पहले दिन स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम नजर आयी। पहले दिन स्कूल में लगभग 20 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल पहुँचे। स्कूल पहुचने वाले बच्चों की थर्मल स्कैनिंग कर कक्ष में भेजा जा रहा था। यही नही सभी बच्चों को मास्क लगाकर ही शोसल डिस्टनसिंग के साथ स्कूल में बैठाया गया था। जो बच्चे बिना मास्क के स्कूल पहुँचे जगह जगह स्कूलों में ऐसे बच्चों को मास्क भी दिया गया।