हल्द्वानी। अनीता रावत
करीब तीन माह से बीमार हथिनी लक्ष्मी को देखने के लिए साउथ अफ्रीका के डॉक्टर कोवस राथ रामनगर में आमडंडा डिपो पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अन्य हथिनियों की भी सेहत की जांच की। उन्होंने लक्ष्मी हथिनी के इलाज एवं उसके खानपान के बारे में वन अधिकारियों से जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. राथ के अनुसार लक्ष्मी को लेमिनाटस बीमारी है, जो इसके दूसरे पैर में भी फैल गई है। कहा कि यदि समय रहते इलाज नहीं हुआ तो पैर काटना भी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि नकली पैर लगाना अब तक कारगर साबित नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका में ऐसी बीमारी से ग्रस्त घोड़े का पैर काटकर नकली पैर लगाया गया था, लेकिन वह कारगर नहीं हुआ था। इसलिए जरूरी होगा कि इसका इलाज मेडिसन और खानपान से किया जाए।
साउथ अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. कोवस राथ रविवार सुबह दस बजे आमडंडा डिपो पहुंचे। डॉक्टर ने बीमार हथिनी लक्ष्मी की जांच कर दवाइयां भी दीं।इसके बाद मोहान में टस्कर नहीं मिलने पर वह ढिकाला चले गए। यदि सोमवार तक टस्कर दिखाई दिया तो उसकी भी जांच करेंगे, वैसे डॉक्टर को विभाग ने टस्कर की पहले और वर्तमान की फोटो दिखाई है। फोटो के जरिये डॉक्टर ने टस्कर के स्वस्थ होने की बात कही है।