काबुल।
काबुल में तालिबान के हमले में मंगलवार रात को अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षामंत्री बिस्मिल्ला खान मोहम्मदी बाल-बाल बच गए। तालिबान ने उनके गेस्टहाउस को निशाना बनाया था। हमले में बिस्मिल्ला और उनके परिजनों को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन आसपास आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइज स्टानेकजई ने बुधवार को बताया कि विस्फोट राजधानी के बेहद सुरक्षित इलाकों में शुमार शेरपुर में हुआ, जहां अफगान सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। तालिबान आतंकियों ने बिस्मिल्ला के गेस्टहाउस के बाहर आत्मघाती विस्फोट किया। हालांकि, कार्यवाहक रक्षामंत्री उस वक्त गेस्टहाउस में नहीं थे। उनके परिजन वहां मौजूद थे, जिन्हें जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हमले में बिस्मिल्ला के कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बुधवार को एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली। उसने हमले को अफगान सुरक्षाबलों की ओर से विभिन्न प्रांतों में तालिबान के खिलाफ हाल-फिलहाल में की गई सैन्य कार्रवाई का बदला बताया। स्टानेकजई के मुताबिक हमले के बाद तालिबान आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ छिड़ गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगभग पांच घंटे तक गोलीबारी की, जिसमें कम से कम चार आतंकी ढेर हो गए। अन्य हमलावरों और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने घर-घर जाकर तलाशी ली। इस दौरान सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया गया।