वाशिंगटन। अमेरिका की प्राथमिकता अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करना और वहां दोबारा आतंकवादियों का अड्डा न बने यह सुनिश्चित करना है। यह बात मंगलवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने कही। व्हाइट हाउस की ओर से यह बयान अमेरिका की तालिबान से वार्ता को लेकर आ रहीं खबरों के बीच दिया है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने अफगानिस्तान के परिप्रेक्ष्य में ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता युद्ध खत्म करने और यह सुनिश्चित करना है कि यह देश फिर कभी आतंकवादियों का अड्डा न बने। सैन्डर्स ने बताया कि अमेरिका की तालिबान से बातचीत जारी है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका और तालिबान अफगानिस्तान में शांति के लिए सैंद्धातिक रूप से समझौते पर पहुंच चुके हैं। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनेहन ने पेंटागन में बताया कि तालिबान के साथ हुई अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खालीलजाद की बातचीत उत्साहजनक रही। शैनेहन ने कहा कि पेंटागन को अफगानिस्तान से पूरी तरह सैनिकों की वापसी के लिए नहीं कहा गया है। नाटो के महासचिव स्टोलनबर्ग ने पेंटागन से कहा कि नाटो अफगानिस्तान में अमेरिका के साथ है। उन्होंने कहा कि हम तालिबान के साथ बातचीत का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि खालीलजाद ने कुछ सप्ताह पहले इस संबंध में सभी गठबंधन साथियों को अवगत कराया था।