उत्तराखंड में ठंड शुरू होते ही आदि कैलास यात्रा बंद

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। आदि कैलास यात्रा शनिवार को वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बंद कर दी गई है। इस यात्रा ने इस बार नए रिकार्ड बनाए हैं। पिछले साल की तुलना में 20 हजार से अधिक यात्रियों ने इस साल आदि कैलास व ओम पर्वत धाम के दर्शन किए हैं। भगवान शिव के धाम आदि कैलास व ओम पर्वत की यात्रा इस बार मई माह में प्रथम सप्ताह से शुरू हुई। यात्रा शुरू होने के बाद ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर अपने अराध्य देव भगवान शिव के दर्शन किए। आपदा काल में जून के अंतिम सप्ताह से करीब एक माह यह यात्रा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बंद रखी गई। इसके बावजूद पूरे यात्रा अवधि में तहसील प्रशासन के अनुसार करीब 30 हजार लोगों ने आदि कैलास व शिव धाम जाकर दर्शन किए। यात्रियों की संख्या में यह वृद्धि अक्तूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदि कैलास दर्शन के बाद हुई है। पिछले साल 10 हजार 29 लोगों ने ही आदि कैलास व ओम पर्वत के दर्शन किए थे। शिवधाम में यात्रियों के भारी संख्या में आने से इस पर्यटन सीजन ने सीमांत के पर्यटन कारोबारियों को उत्साहित किया है। अधिकतर कारोबारियों का कहना है कि अब वे अगले सीजन में यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने के लिए काम करेंगे। एसडीएम, धारचूला मंजीत सिंह ने कहा कि यात्रा को आज से बंद कर दिया गया है। वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अब यात्रा को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस बार करीब 30 हजार यात्रियों ने आदि कैलास व ओम पर्वत के दर्शन किए। पर्यटन सीजन काफी अच्छा रहा है। इसका लाभ पर्यटन कारोबारियों व स्थानीय लोगों को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *