हल्द्वानी। अर्पणा पांडेय
बीहड़ में तो बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में, तकदीर की खास बात वह पलटती जरूर है, नींद न माशूका कि तरह होती है, वक्त न दो तो बुरा मानके चली जाती है, शराफत की दुनिया का किस्सा ही खतम अब जैसी दुनिया वैसे हम यह डॉयलॉग्स सुनने वाले हमेशा के लिए खामोश हो गया। वह ब्रेन कैंसर से लड़ते रहे, लेकिन चेहरे पर मायूसी नहीं दिखी। विदेश में इलाज कराने के बाद जब स्वदेश लौटे तो लगा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर उन्हीं का सिक्का चलेगा। फिल्मों की तरह असल जिंदगी में भी हमेशा मजबूत जज्बा दिखाने वाले 55 साल के अभिनेता इरफान खान आखिरकार जिंदगी की जंग हार ही गए। कैंसर होने के बाद वह अंदर ही अंदर वह कमजोर हो चुके थे। आखिरकार मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। आज पूरे सिने जगत में उनका वही डॉयलग्स गूंज रहा है, अल्लाह मियां से मिलने जा रहा था, उन्होंने खुद ही बुला लिया। इरफान के निधन पर अमिताभ बच्चन समेत कई अभिनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान की तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही थी। तबीयत खराब होने पर मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया था। जहां बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। अस्प्ताल से मिली जानकारी के अनुसार आंतों में सूजन के कारण इरफान खान की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। बुधवार को इरफान ने आखिरी सांस ली। इरफान के दोस्त शूजित सरकार ने ट्वीट कहा कि मेरे दोस्त इरफान, आपने लड़े और खूब लड़े, मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा जरूर मिलेंगे। गौरतलब है कि लंबे समय तक ब्रेन कैंसर से लड़ रहे इरफान पिछले साल ही लंदन में इलाज करवा कर भारत लौटे थे। बीमारी से उबर कर उन्होंने फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ जरिए कमबैक किया था। इरफान खान द्वारा फिल्मों में बोले गए डॉयलॉग्स भी बेहद मशहूर हुए हैं। इरफान की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड गमगीन है। अमिताभ बच्चन से लेकर रवीना टंडन समेत सभी सितारों ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अभी इरफान खान के निधन की खबर परेशान करने वाली और दुखद खबर है। एक अविश्वसनीय प्रतिभा, एक महान सहयोगी, सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता ने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया। उनके लिए प्रार्थना और दुआ। वहीं रवीना टंडन ने लिखा है एक शानदार कोस्टार, एक उत्कृष्ट अभिनेता और एक खूबसूरत इंसान इस दुनिया से चला गया। आपकी जगह कोई नहीं ले सकता। हमने आपको बहुत जल्दी खो दिया! अविश्वसनीय। ओम शांति।