कानपुर। कानपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसीपी कलक्टरगंज ने आईआईटी की पीएचडी छात्रा के साथ रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर डीसीपी साउथ व एडीसीपी ट्रैफिक ने सिविल ड्रेस में आईआईटी जाकर पूछताछ और छानबीन की। आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से डीजीपी कार्यालय लखनऊ में संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए डीसीपी साउथ के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है। कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली हिंदू छात्रा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पीएचडी कर रही है। वहीं, एसीपी (सहायक पुलिस उपायुक्त) मोहसिन खान आईआईटी से साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी पर पीएचडी कर रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच मेल-मिलाप बढ़ा। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने आरोप लगाया है कि मोहसिन ने पहले बगैर शादीशुदा बताकर दोस्ती की, फिर विवाह का झांसा देकर संबंध बनाए। शादी का खुलासा होने पर छात्रा ने रिश्ते खत्म करने को कहा तो एसीपी ने कहा कि उनका पत्नी के साथ तलाक का मामला चल रहा है। तलाक फाइनल होने पर शादी कर लेंगे। इसके बाद पीड़िता ने रेप का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में तहरीर दी। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर के मुताबिक डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है। इसमें एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर कल्याणपुर और साइबर क्राइम के टेक्निकल पुलिस स्टाफ को रखा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। रेप के आरोपी मोहसिन खान लखनऊ के रहने वाले हैं। वह 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। एक जुलाई 2015 को उन्होंने सर्विस ज्वाइन की थी। कानपुर में 12 दिसंबर 2023 से तैनात हैं। इससे पहले आगरा व अलीगढ़ में तीन-तीन साल तैनात रहे। कानपुर में वह साइबर सेल का काम भी देखते थे।