देहरादून। ऋषिकेश निवासी दो पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों ने रूस सरकार पर एयरपोर्ट पर रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की है।
ऋषिकेश के एक होटल में जानकारी देते हुए पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी ध्रुव गुप्ता और प्रणय पांथरी ने बताया कि पावर लिफ्टिंग में वह कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से वे 19 दिसंबर को रूस में आयोजित पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गए थे। दावा किया कि पासपोर्ट और वीजा समेत तमाम अनुमति संबंधित दस्तावेज उनके पास थे। 20 दिसंबर को वह मॉस्को एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें वहीं रोक लिया गया और बाहर जाने ही नहीं दिया गया। एयरपोर्ट पर उनका पासपोर्ट और सामान भी रख लिया गया। माइंस 15 डिग्री सेल्सियस तापमान में उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ा। उनके हाथ-पैर तक सूज गए। आरोप लगाया कि वह भूखे-प्यासे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय दूतावास से भी मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। चैंपियनशिप खत्म होने के बाद उन्हें एयरपोर्ट से ही स्वेदश भेज दिया गया। आरोप लगाया कि चैंपियनशिप में उन्हें भारत का नाम रोशन करने से जानबूझकर रोका गया। घर पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की है।