मुंबई से चोरी कर फरार आरोपी सोनभद्र से गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को सोनभद्र के कोंन थाना क्षेत्र के निगाई गांव से चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुंबई के थाना वकोला सांताक्रूज में चोरी का मुकदमा दर्ज था। आरोपी मुंबई से फरार होकर कोंन के निगाई में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।
स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ व महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को इस्माईल इसाक शेख पुत्र इसाक शेख निवासी महरूमपुर कटघरा सैदपुर गाजीपुर, हाल पता ग्राम महाबलपुर दुलहीपुर मुगलसराय चन्दौली को कोंन थाना क्षेत्र के निगाई गांव से गिरफ्तार किया। टीम के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित इस्माईल इसाक शेख ने पूछताछ में बताया कि मै लगभग 10 वर्षों से मुम्बई में रहकर विभिन्न इलाकों में चोरी करता आया हूँ , जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानों में मेरे खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है । मैं इस सम्बन्ध में कई बार जेल भी जा चुका हूँ । किसी भी तरह के दरवाजे का लॉक खोलने में मैं सिद्धहस्त हूँ । हाल ही में आर्थर रोड मुम्बई जेल से कोविड -19 के दृष्टिगत छूटा था। इस बार चोरी करके मै सोनभद्र में किराये का कमरा लेकर छिप गया था तथा आज मैं उपरोक्त माल को किसी अन्य सुरक्षित जगह छिपाने जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी का दो लाख बयासी हजार रूपये नगद, दो अदद बडा कंगन लगभग 30-30 ग्राम का, एक अदद छोटा कंगन लगभग 20 ग्राम का, दो अदद सादा छोटा कंगन लगभग 22-22 ग्राम का, दो अदद डायमण्ड लगा कंगन लगभग 20-20 ग्राम का, दो अदद ब्रेसलेट लगभग 30-30 ग्राम का, एक अदद छोटा गले का चंदा हार लगभग 20 ग्राम का, एक अदद गले का हार लगभग 26 ग्राम का, दो अदद कान का टप्स लगभग 09-09 ग्राम का, एक अदद अंगूठी लगभग 10 ग्राम का बरामद किया। टीम के मुताबिक आरोपित ने विजय चन्दू लाल साहा निवासी सी / 16 रूम न 0 11 द्वितीय फ्लोर उदय बिल्डिंग , प्रभात कॉलोनी सांता क्रूज पूर्व मुम्बई के घर से उक्त चोरी की थी। इस सम्बन्ध मे थाना वकोला सांता क्रूज पूर्व , मुम्बई में मुकदमा पंजीकृत था । जिसमें उक्त अभियुक्त वांछित था और वहाँ से फरार हो गया था । उक्त चोरी की घटना के कारण वहाँ की स्थानीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था । जिस पर वहाँ की पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, उप्र लखनऊ से अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल की बरामदगी के लिए अनुरोध किया। इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, उप्र लखनऊ द्वारा फील्ड इकाई वाराणसी को निर्देशित किया गया था । उक्त सम्बन्ध में निरीक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उस पर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *