देहरादून/पौड़ी। अनीता रावत
पौड़ी जिले के ब्लॉक बीरोंखाल के गांव अरकंडई में क्षतिग्रस्त पुल का 15 दिन में ही पुनर्निर्माण कर दिया गया। इसके लिए काफी संख्या में मजदूरों से काम कराया गया था। जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत निधि से करीब ₹200000 में इस पुल का पुनर्निर्माण किया। उन्होंने कहा कि काफी समय पहले यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे बरसात या अन्य सीजन में हादसा होने की आशंका बनी रहती थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ग्रामीणों ने उनसे अपनी निधि से पुल बनाने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने व संबंधित विभागीय अधिकारी और जेई से बात की और उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कार्य पूरा कराया। हालांकि इसके लिए अधिक मजदूरों को लगाना पड़ा, जिसके चलते समय से यह कार्य पूरा हो पाया। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं होगी। उनका समाधान कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी जिला पंचायत नीति से बीरोंखाल से रगड़ीगाड़ तक सड़क का निर्माण करा रहे है, जो कि जल्द ही पूरा हो जाएगा। ग्रामीणों को कम समय में अपने गांव तक पहुंचने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले ग्राम तल्ला डांगू तक उन्होंने सड़क पहुंचाई है जिसका अब लोग वाहनों के उपयोग कर रहे हैं।