देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा का शनिवार को हरिद्वार में समापन हो गया। इस दौरान आप के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने से पहले और न ही बाद में इस क्षेत्र के विकास की ओर किसी ने ध्यान दिया।
सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली। इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जनता को झांसे में रखकर उत्तराखंड को लूटने वालों के दिन अब लद गए हैं। कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बेहतर और मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है।
उन्होंने दावा किया कि बहुमत से आप उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। दिल्ली की तरह विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। वहीं रुड़की में उन्होंने कहा कि आईआईअी रुड़की में देश के होनहार युवा पढ़ते हैं। एक ऐसे ही आईआईटी कानपुर से 1989 में देश का होनहार युवा अरविंद केजरीवाल पास आउट हुआ और उन्होंने दिल्ली में सरकार का एक प्रभावी मॉडल साबित कर दिखाया। जिसकी बदौलत आज दिल्ली मॉडल में लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री और स्वास्थ्य व शिक्षा की बेहतरीन सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मौजूदा सरकार के मॉडल ने लोगों को बदहाल कर रखा है। ऐसे में आप पार्टी का मकसद दिल्ली मॉडल की तर्ज पर राज्य के नवनिर्माण के संपकल्प को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि 21 वर्ष पहले जब उत्तराखंड उत्तप्रदेश का हिस्सा था तब यहां की ओर कोई सरकार ध्यान नहीं देती थी। कई जवानों ने अपनी जान देकर उत्तराखंड राज्य को हासिल किया, लेकिन आज 21 वर्ष बाद भी हालात जस के तस हैं और उत्तराखंड के लिए जान गंवाने वालों की कुर्बानी बेकार गई। कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को प्रदेश के युवाओं का कोई ध्यान नहीं है। अब लोगों को सिस्टम बदलना होगा। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के आप में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें भष्टाचार को छोड़कर आना होगा, यहां कर्म की राजनीति होगी धर्म की नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आम आदमी की कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी अपने कार्यकाल में इसी तरह का रवैया अपनाया था। इन दोनों दलों ने बारी बारी से केवल उत्तराखंड को लूटने का काम किया है। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि क्षेत्र में कैसा विकास हुआ है टूटी सड़कें और क्षतिग्रस्त पुल सब बयां कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि के पास जनता की सेवा का कोई विजन नहीं है।