देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। आप के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल रिटा.अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसका ऐलान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी में जनसभा के दौरान किया।ऐलान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पवित्र गंगा नदी के उद्गम स्थल गंगोत्री से उत्तराखंड में स्वच्छ राजनीति के युग की शुरूआत होगी। उत्तराखंड में अब तक सत्ता में रहीं कांग्रेस और भाजपा की सरकारों को अपने वादे पूरा न करने का दोषी ठहराते हुए सिसोदिया ने कर्नल कोठियाल के लिए प्रदेश की जनता से एक मौका मांगा। गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि के होने के बावजूद कोठियाल प्रदेश में काफी लोकप्रिय हैं, जिन्होंने 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद अपने सैन्य अनुभव को स्थानीय लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया। कोठियाल उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतरोहण संस्थान के प्राचार्य भी रह चुके हैं। गंगोत्री का चुनावी इतिहास ये है कि यहां से जिस पार्टी का उम्मीदवार विजयी होता है, प्रदेश में सरकार उसी की बनती है।